
रेनो की आगामी लेक्सस NX और मेगन ई-टेक कार को यूरो टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
यूरो न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (यूरो NCAP) ने हाल में रेनो की दो गाड़ियां लेक्सस NX और मेगन ई-टेक कार का क्रैश टेस्ट किया, जिसमें इन दोनों कारों को 5-स्टार रेटिंग मिली है।
ये दोनों ही कारों की सेफ्टी रेटिंग भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि इसी महीने लेक्सस NX लॉन्च होने वाली है, जबकि ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक के साथ रेनो भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में प्रवेश करने पर विचार कर रही है।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
जानकारी
क्या होती है NCAP रेटिंग?
कम वाहन सुरक्षा मानकों वाली कारों से सड़क दुर्घटना का ज्यादा खतरा बना रहता है, इसलिए सभी नई कारों को सुरक्षा के न्यूनतम मानक को पूरा करना होता है।
इसके लिए न्यू कार असिस्टेंस प्रोग्राम (NCAP) स्थापित किए गए हैं ताकि संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा जा सके कि ये कारें दुनियाभर में अप्रूव्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड टेस्ट में पास कर पाती हैं या नहीं।
इसमें ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP जैसी कई टेस्ट एजेंसियां शामिल हैं।
सेफ्टी रेटिंग
रेनो लेक्सस NX की क्या रही रेटिंग?
रेनो लेक्सस NX 9 मार्च को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 100 में से 83 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए शानदार 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स के लिए कार ने कुल 29.4 अंक के साथ 83 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 91 प्रतिशत मिले हैं।
सेफ्टी फीचर्स
लेक्सस NX में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
लेक्सस NX में ड्राइवर और पैसेंजर सुरक्षा के लिए आठ एयरबैग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन छोड़ने पर चेतावनी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
इसके अलावा इसमें 10.0 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 7.0 इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन ड्राइवर डिस्प्ले और 14.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है।
वहीं, अतिरिक्त फीचर्स के रूप में 8-वे पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीट्स, एक अपडेटेड सेंटर कंसोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
सेफ्टी रेटिंग
रेनो मेगन ई-टेक को मिली है इतनी रेटिंग
रेनो ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक ने भी इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
इसे विभिन्न सेफ्टी रेटिंग के आधार पर एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32.6 अंकों के साथ 85 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 88 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
सुरक्षा सहायता के लिए दिए गए फीचर्स के लिए कार ने महज 65 प्रतिशत की रेटिंग हासिल की है और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसे 79 प्रतिशत मिले हैं।
जानकारी
मेगन ई-टेक में भी हैं कई फीचर्स
रेनो मेगन ई-टेक के फीचर्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं, पर उम्मीद है कि इसमें आठ एयरबैग, ABS के साथ EBD और लेन छोड़ने पर चेतावनी जैसी कई सुविधाएं मिल सकती है। हालांकि, इसके फीचर्स की सही जानकारी इसके लॉन्च होने पर ही पता चलेगी।