रेनो ने नई क्विड, ट्राइबर और किगर काे किया लॉन्च, हुए हैं ये बदलाव
रेनो ने भारतीय बाजार में क्विड, ट्राइबर और किगर के 2024 मॉडल पेश किए हैं। इन कारों को नए फीचर्स और नई पेंट स्कीम्स के साथ अपडेट किया है। 2024 रेनो क्विड अब क्लाइंबर एडिशन के लिए 3 नए ड्यूल-टोन एक्सटीरियर बॉडी शेड्स के साथ आता है, जबकि RXL(O) वेरिएंट को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटाेमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अपटेड किया है। साथ ही गाड़ी में 14 सेफ्टी फीचर मिलते हैं और शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये है।
नई रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत: 5.99 लाख रुपये
2024 ट्राइबर में ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक वायरलेस चार्जर जोड़ा है। RXT वेरिएंट अब रियरव्यू कैमरा और रियर वाइपर से लैस है, जबकि RXL वेरिएंट में AC कंट्रोल के साथ AC वेंट दिए हैं। इसके अलावा LED केबिन लाइट और एयर फिल्टर जोड़ा है। सभी वेरिएंट 15 सुरक्षा सुविधाओं और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर और एक नए स्टील्थ ब्लैक कलर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है।
नई रेनो किगर की शुरुआती कीमत: 6 लाख रुपये
नई रेनो किगर में सेमी-लैदरेट सीट्स और लेदरेट स्टीयरिंग, ऑटो-फोल्ड ORVM के साथ एक बेजल-लेस ऑटो-डिम इनसाइड रियर-व्यू मिरर मिलता है। टर्बो इंजन वेरिएंट अब रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आता है। 2024 रेंज ऑटो AC, RXT(O) वेरिएंट से शुरू किए गए पावर-फोल्ड ORVM, RXZ एनर्जी वेरिएंट पर क्रूज कंट्रोल और सभी वेरिएंट पर LED केबिन लैंप जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। सभी वेरिएंट में 15 सुरक्षा सुविधाएं होंगी और शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।