रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
रेनाे ने भारत में क्विड, किगर और ट्राइबर के नाइट एंड डे एडिशन लॉन्च किए हैं। ये सीमित एडिशन ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और नई सुविधाओं के साथ पेश किए गए हैं। अधिकृत डीलरशिप पर नाइट एंड डे एडिशन की बुकिंग कल (17 सितंबर) से शुरू होगी। इस एडिशन की केवल 1,600 गाड़ियां बनाई जाएंगी। ऐसे में ये गाड़ियां बिक्री के लिए 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी। ये एडिशन त्योहारी सीजन में बिक्री के लिए उतारे गए हैं।
इन बदलावों के साथ पेश किए हैं नाइट एंड डे एडिशन
सभी गाड़ियां पर्ल व्हाइट बॉडी कलर में उपलब्ध होंगी, जो इसे मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ ड्यून-टोन बनाती है। कॉस्मेटिक बदलावों में पियानो ब्लैक ग्रिल, व्हील कवर, नेमप्लेट और ORVMs शामिल हैं। किगर का टेलगेट गार्निश भी पियानो ब्लैक रंग में तैयार किया गया है। रेनो किगर और ट्राइबर में वायरलेस स्मार्टफोन प्रतिकृति और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा ट्राइबर नाइट एंड डे एडिशन में रियर पावर विंडो भी मिलती है।
इतनी है नाइट एंड डे लिमिटेड एडिशन की कीमत
नाइट एंड डे लिमिटेड एडिशन ट्राइबर और किगर के RXL और क्विड के RXL(O) वेरिएंट पर आधारित है। रेनो क्विड नाइट एंड डे एडिशन की कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो RXL (O) मैनुअल वेरिएंट के बराबर है। किगर एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.75 लाख रुपये और ऑटाेमैटिक वेरिएंट की 7.25 लाख रुपये है, जो RXL वेरिएंट से 15,000 अधिक है। दूसरी तरफ ट्राइबर एडिशन की 7 लाख रुपये है, जो RXL वेरिएंट से 20,000 रुपये अधिक है।