रेनो किगर के इस वेरिएंट की कीमत में कटौती, पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी कार किगर के मिड ट्रिम की कीमत में कटौती की है।
अब रेनो किगर के RXT (O) MT वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये से घटकर 7.99 लाख रुपये ( कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है।
कंपनी ने इस SUV को कई फीचर्स के साथ अपडेट किया है।
किगर के इस वेरिएंट में अब वायरलेस कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, एलॉय व्हील के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
छूट
किगर RXZ ट्रिम पर भी मिल रही भारी छूट
रेनो इंडिया के अनुसार, किगर SUV के RXZ ट्रिम पर भी जबरदस्त छूट का लाभ दिया जा रहा है।
इस पर 10,000 रुपये तक का नकद फायदा उठाया जा सकता है।
साथ ही कंपनी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 12,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट और 49,000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट भी दे रही है।
बता दें, रेनो किगर में 999CC टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है।