शुरू हुई रेनो किगर की प्री बुकिंग, 15 फरवरी को होगी लॉन्च
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट SUV किगर को लॉन्च करने जा रही है। इसे 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन चेन्नई में स्थित इसके प्लांट में हो रहा है, जहां से कंपनी के 500 डीलरशिप पर इसकी यूनिट्स भेजना शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, कुछ डीलरशिप पर इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने अनुसार इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू कर दी जाएगी।
प्री बुकिंग के लिए देने होंगे इतने पैसे
रेनो के कुछ डीलरशिप ने अपने स्तर पर इसकी प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ग्राहक 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक देकर इसे प्री बुक कर सकते हैं। बाकी का भुगतान उन्हें डिलीवरी के समय करना होगा। जानकारी के अनुसार, इसकी टेस्ट ड्राइव की सुविधा 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसकी खूबियों की बात करें तो इस सेगमेंट की कारों में से सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीरेंस रेनो किगर का ही है।
CMFA+ प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
रेनो किगर को CMFA+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 'फ्लोटिंग' छत, ट्विन स्लैट ग्रिल, डुअल टोन बम्पर, सिल्वर स्किड प्लेट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और C शेप की टेललाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। इसमें 2,500mm का व्हीलबेस और 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी लंबाई 3,994 mm, चौड़ाई 1,758 mm और ऊंचाई 1,572 mm है।
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
रेनो किगर के केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल के साथ तीन स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील लगा है। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके अलावा कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है। सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
कंपनी की यह सब कॉम्पैक्ट SUV रोनो किगर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 71bhp की पावर के साथ-साथ 96Nm का टॉर्क देगा। वहीं, इसका 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 98bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल, पांच स्पीड ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स से लैस होंगे।
क्या होगी कीमत?
रेनो किगर में तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेगें। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद इस सेगमेंट की कारें किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा आदि से होगा। कीमत की बात करें तो कंपनी इसे देश में पांच से आठ लाख रुपये के बीच में उतार सकती है। सटीक कीमत का पता लॉन्चिंग के समय ही चलेगा।