Page Loader
रेनो किगर फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 
रेनो किगर फेसलिफ्ट पर काम चल रहा है (तस्वीर: रेनो)

रेनो किगर फेसलिफ्ट की पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव 

Feb 26, 2025
02:02 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता रेनाे की किगर फेसलिफ्ट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे गाड़ी में मिलने वाले अपडेट्स का संकेत मिलता है। रेनो किगर के मध्य-चक्र अपडेट में हाल ही में लॉन्च कर गई 2025 किगर की तुलना में कहीं अधिक बदलाव होने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट SUV के फीचर्स और वेरिएंट में बदलाव मिलेगा और कार निर्माता इस साल के अंत में फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत की घोषणा करेगी।

बदलाव 

इन बदलावों के साथ आएगी किगर 

नई रेनो किगर की तस्वीरों से पता चलता है कि बाहरी डिजाइन में मामूली बदलाव किया है। साइड में शीट मेटल और अलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल के समान डिजाइन और आकार के दिखते हैं। आगामी गाड़ी में स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, C-आकार की टेललाइट्स के साथ आगे-पीछे के नए बंपर और नया रेनो लोगो मिलेगा। डैशबोर्ड में हल्के बदलावों के साथ सीट्स और डोर ट्रिम के लिए अधिक सॉफ्ट-टच सामग्री और नई अपहोल्स्ट्री की सुविधा होने की संभावना है।

पावरट्रेन 

कैसे होंगे पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प?

आगामी किगर में एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72hp) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100hp) के साथ आएगी। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। किगर के इंटीरियर में फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट के समान कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। किगर फेसलिफ्ट की कीमत 6.5 लाख से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी में नए फीचर और वेरिएंट जोड़ते हुए 2025 मॉडल लॉन्च किया गया।