रेनो किगर और ट्राइबर AMT के 2023 मॉडल की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए क्या किया बदलाव
कार निर्माता रेनो ने BS6 फेज-II कंप्लायंट किगर और ट्राइबर AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन कारों की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.47 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। कंपनी ने इन मॉडल्स के इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया है। ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp की पावर जनरेट करता है, जबकि रेनो किगर में 100hp की पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है 2023 मॉडल
रेनो ने इन कारों के 2023 मॉडल्स को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अब किगर और ट्राइबर AMT में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बता दें, कॉम्पैक्ट SUV किगर और 7-सीटर ट्राइबर SUV सबसे सुरक्षित गाड़ियां मानी जाती है, जिन्होंने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है।