
रेनो की कार खरीदनी है तो न करें देरी, डिस्काउंट समेत मिल रहे कई शानदार ऑफर्स
क्या है खबर?
पिछले कुछ महीनों में हुई कम बिक्री को बढ़ाने के लिए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अब कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं।
अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास अच्छा मौका है। इस त्योहारी सीजन कार खरीदकर आप पैसे बचा सकते हैं।
कई कंपनियों की तरह रेनो भी अपनी क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स दे रही है।
आइए इनकी कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर खरीदने पर कुल 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त बेनिफिट भी दे रही है। इसे 3.99 प्रतिशत ब्याज दर पर भी खरीद सकते हैं।
इसमें BS6 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 72bhp की पॉवर और 96nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#2
रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो डस्टर SUV पर ग्राहक एक लाख रुपये तक बचा सकते हैं।
इस पर 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
इसके अलावा 30,000 रुपये तक का कोर्पोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण ग्राहकों को 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बता दें यह ऑफर 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट के लिए है, जो 106bhp की पॉवर और 142nm का टॉर्क देता है।
#3
रेनो डस्टर टर्बो (Renault Duster Turbo)
रेनो डस्टर टर्बो पर 45,000 रुपये के बेनिफिट के साथ-साथ 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा इसे अभी खरीदने पर तीन साल या 50,000 किलोमीटर का केयर पैकेज भी मिल रहा है।
इतना ही नहीं कंपनी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 156bhp की पॉवर और 254nm का टॉर्क देता है।
#4
रेनो क्विड (Renault Kwid)
ऊपर बताई गईं कारों के अलावा क्विड पर भी कुल 49,000 का बेनिफिट मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
साथ ही कंपनी इस पर पांच साल या 50,000 किलोमीटर तक के लिए केयर कार पैकेज का ऑफर भी दे रही है और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसमें 999cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67bhp की पॉवर और 91nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।