
रेनो डस्टर का 7-सीटर वर्जन अगले साल देगा दस्तक, जानिए क्या होगा नाम
क्या है खबर?
रेनो की डस्टर के 7-सीटर वर्जन के लॉन्च को लेकर खुलासा हो गया है। यह गाड़ी अगले साल वैश्विक स्तर पर दस्तक देने के बाद भारत में आएगी।
इसे पिछले साल डासिया ब्रांड के तहत बिगस्टर के 3-पंक्ति वर्जन के तौर पर पेश किया गया था।
इस पर आधारित भारत में आने वाली SUV का नाम भी सामने आ गया है। इसे बोरियल नाम से उतारा जाएगा, जो ग्रीक पौराणिक कथाओं में वायु देवता बोरीस से लिया गया है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी बोरियल
आगामी रेनो बोरियल CMF-B प्लैटफॉर्म पर आधारित लगभग 4.6-मीटर लंबी होगी, जिसमें स्लीक LED हेडलैंप के साथ क्वर्की Y-शेप्ड DRLs, बड़ा एयर डैम, मस्कुलर बंपर और शार्प लाइंस वाला स्कल्प्टेड बोनट दिया है।
गाड़ी की साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और रूफ रेल्स, चंकी बंपर और इंटीग्रेटेड स्किड प्लेट होगी।
SUV में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेंगे।
पावरट्रेन
ऐसा होगा गाड़ी का पावरट्रेन
डासिया बिगस्टर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव और 4×4 वेरिएंट मिलते हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ADAS जैसे सुरक्षा सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।
इसमें 19-इंच के व्हील्स, नई कलर स्कीम्स के साथ बूट स्पेस 667-लीटर मिलेगा। इस गाड़ी की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।