
रेनो डस्टर 7-सीटर वर्जन की पहली बार दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
रेनो के सब-ब्रांड डासिया ने पिछले साल यूरोप में 3-पंक्ति वाली बिगस्टर को पेश किया था और इसे पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रेनो डस्टर के 7-सीटर वर्जन (बोरियल) को तमिलनाडु में एक अस्थायी लाल रंग की नंबर प्लेट के साथ देखा गया है। नई जनरेशन की डस्टर 5-सीटर को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद 7-सीटर मॉडल पेश किया जा सकता है। साथ ही निशान भी इसी पर आधारित मॉडल ला रही है।
फीचर
ऐसा है गाड़ी का लुक
बड़ी रेनो डस्टर की सामने आई तस्वीरों में चंकी रूफ रेल, स्पोर्टी रियर रूफ स्पॉइलर और मजबूत व्हील आर्च क्लैडिंग इसके SUV लुक की पुष्टी करते हैं। गाड़ी के साइड में सिल्हूट बड़ी खिड़की वाले क्षेत्रों के साथ सीधा है और यह 19-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है। इसका फ्रंट फेसिया नए डस्टर के साथ समानता दिखाता है, जिसमें हॉरिजॉन्टल लगी Y आकार की LED DRL के साथ पारंपरिक हेडलाइट्स हैं। भारतीय मॉडल का डिजाइन बिगस्टर से मिलता-जुलता होगा।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी बड़ी डस्टर
अंदर की तरफ रेनो डस्टर भारतीय बाजार के लिए फीचर-लोडेड होने की संभावना है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और कई सुविधाओं के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन होगी। इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो वाइपर, पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस गो, पुश-बटन स्टार्ट, रियर AC वेंट और वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर्स होंगे। भारत में इसे हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा और शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।