रेनो कारों पर मिलेगी 40,000 रुपये तक की छूट, इन राज्यों में होगी ज्यादा बचत
रेनो मासिक ऑफर के तहत सितंबर में अपनी गाड़ियों पर छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत रेनो क्विड, ट्राइबर और किगर की खरीद पर पूरे देश में 40,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसमें 15 000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस शामिल है। तीनों गाडियों पर महाराष्ट्र में छूट 50,000 रुपये है, जबकि केरल में किगर और ट्राइबर पर 70,000 रुपये, जबकि क्विड पर 60,000 रुपये छूट मिलेगी।
इतनी है रेनो कारों की कीमत
रेनो किगर के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है, जबकि AMT रेंज 7.09 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये है। दूसरी तरफ रेनो ट्राइबर के मैनुअल वेरिएंट को 5.99 लाख की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जबकि AMT रेंज की 8.12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसी के साथ कंपनी की सबसे किफायती रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
रेनो ला रही नई इलेक्ट्रिक कार
कार निर्माता अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार की भी योजना बना रही है। इसके तहत वह डासिया ब्रांड के तहत बेची जाने वाली स्प्रिंट EV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे क्विड EV नाम से पेश किया जाएगा। इसे 2 मोटर और 26.8kWh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 220 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।