रेनो की कारों पर मिल रही 67,000 रुपये तक की छूट, जानिए किस पर कितनी
कार निर्माता रेनो अपनी कारों पर जून में 67,000 रुपये तक की छूट शानदार छूट दे रही है। यह छूट कारों के 2022 और 2023 मॉडल्स पर अगल-अलग है। ग्राहक इस छूट का फायदा कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस के साथ ग्रामीण और स्क्रैपेज बेनिफिट के रूप में उठा सकते हैं। रेनो क्विड के 2022 और 2023 BS6 फेज-II माॅडल्स पर खरीदारों को 57,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
रेनो किगर पर मिल रहा सबसे ज्यादा 67,000 रुपये का फायदा
रेनो किगर पर कंपनी इस महीने सबसे ज्यादा छूट दे रही है। इसके BS6 फेज-I माॅडल्स पर ग्राहकों को 62,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है, जबकि BS6 फेज-II के हिसाब से अपग्रेड मॉडल्स पर 67,000 रुपये की शानदार छूट है। इसके अलावा रेनो ट्राइबर के 2022 BS6 फेज-I यूनिट्स पर 62,000 रुपये, 2023 BS6 फेज-I यूनिट्स पर 52,000 रुपये और BS6 फेज-II गाड़ियों पर 57,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।