
रेनो किगर से लेकर क्विड पर मिल रही जबरदस्त छूट, हजारों रुपये की होगी बचत
क्या है खबर?
दिवाली के मौके पर आप भी रेनो की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस महीने शानदार छूट पा सकते हैं।
इसके तहत रेनो किगर पर 65,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है।
इसके अलावा, 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रेफरल ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज पाने का मौका है।
रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत: 6.33 लाख रुपये
कार निर्माता रेनाे ट्राइबर की खरीद पर भी 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है।
इसके तहत ग्राहक 20,000 रुपये तक का नकद छूट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर भी 12,000 रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अर्बन नाइट एडिशन पर नकद छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा।
रेना क्विड
रेनो क्विड की शुरुआती कीमत: 4.69 लाख रुपये
इस महीने अगर रेनो क्विड खरीदने का विचार है तो जान लें कि इस गाड़ी पर भी कंपनी 50,000 रुपये तक का फायदा उठाने का मौका दे रही है।
इसमें 20,000 रुपये तक का नकद छूट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। साथ ही रेफरल ग्राहक 10,000 रुपये तक की एक्सेसरीज फ्री पा सकते हैं।
क्विड सहित तीनों माॅडल्स के RXE वेरिएंट पर कंपनी केवल लॉयल्टी बोनस दे रही है।