
रेनो की गाड़ियों पर बचा सकते हैं 90,000 रुपये, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो ने इस महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत 2 फीसदी बढ़ा दी है, लेकिन ग्राहकों को राहत देते हुए कंपनी ने छूट ऑफर की घोषणा की है।
इसके तहत लगभग 90,000 रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है, जिसमें 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस, 4,000 रुपये का ग्रामीण बोनस, 3,000 रुपये तक का रेफरल बोनस भी शामिल है।
आइए जानते हैं रेनाे की क्विड, ट्राइबर और किगर पर कितनी बचत करने का मौका मिलेगा।
क्विड
क्विड पर कितना होगा फायदा?
आप रेनो क्विड (2025) खरीदने का विचार बना रहे हैं तो बता दें इस पर 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा 2024 में बनी क्विड पर 78,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
एंट्री-लेवल RXE और RXL (O) पर लॉयल्टी बोनस और रेफरल लाभ के अलावा कोई अन्य ऑफर नहीं है।
इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और कीमत 4.69-6.44 लाख रुपये के बीच है।
ट्राइबर-किगर
ट्राइबर और किगर पर इतनी मिलेगी छूट
रेनो ट्राइबर (2025) पर 53,000 रुपये तक और 2024 मॉडल पर 83,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जबकि RXE वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस और रेफरल लाभ है।
ट्राइबर की कीमत 6.09 लाख से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है।
रेनो किगर (2025) पर 58,000 रुपये तक और 2024 मॉडल पर 88,000 रुपये तक बचत होगी, जबकि RXE और RXL पर लॉयल्टी बोनस मिलेगा।
इसकी कीमत 6.09 लाख से 11.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।