
रेनो बोरियल की लॉन्च से पहले दिखी झलक, जानिए कैसा होगा लुक
क्या है खबर?
रेनो की आगामी C-सेगमेंट SUV बोरियल के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
बोरियल को सबसे पहले ब्राजील में पेश किया जाएगा, जिसके बाद अन्य लैटिन अमेरिकी देशों में आएगी। यूरोप के बाहर यह गाड़ी 70 से अधिक देशों में दस्तक देगी।
भारत में 2026 में नई रेनो डस्टर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है बोरियल का लुक
आवरण से ढके होने के बावजूद बोरियल में एक अद्वितीय ग्रिल डिजाइन और बड़ा रेनो लोगो, नया बंपर सेक्शन है।
लेटेस्ट कार में सामने की ओर लाइटिंग सेटअप और साइड प्रोफाइल बिगस्टर के समान दिखती है, लेकिन बॉडी क्लैडिंग, व्हील आर्च स्ट्रक्चर और अलॉय व्हील्स अलग हो सकते हैं।
इसमें C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, पीछे नया बंपर, विशिष्ट स्पॉइलर, नए टेललैंप और टेलगेट हो सकता है। इसके अलावा उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और लंबा व्हीलबेस इसे ऑफ-रोडिंग में मदद करेगा।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगी बोरियल
बाजार के आधार पर यह SUV 5 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन पेश की जा सकती है। इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि फीचर बिगस्टर के समान होने की उम्मीद है, जिनमें 7-इंच या 10-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है।
इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस फोन चार्जिंग, सुरक्षा के लिए कई एयरबैग और ADAS की सुविधा होगी।
पावरट्रेन
कैसा होगा भारत के लिए बोरियल का पावरट्रेन?
कार निर्माता ने बोरियल के लिए पावरट्रेन विकल्पों का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि ये बिगस्टर के समान होने की उम्मीद है।
यूरोप स्पेक बिगस्टर में एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन और फुल हाइब्रिड सेटअप वाला 1.8-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आते हैं।
भारत में बोरियल को फुल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प मिल सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।