रेनो बिगस्टर SUV इस साल के अंत तक देगी दस्तक, जानिए कैसी होगी
कार निर्माता रेनो अपनी बिगस्टर SUV से इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर पर्दा उठाएगी और 2025 की शुरुआत तक इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। सबसे पहले रेनो बिगस्टर को 2021 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। यह मूल रूप से नई रेनो डस्टर से प्रेरित उसका लंबा तीन-पंक्ति वाला वर्जन है। यह नई SUV लगभग 4.6-मीटर लंबी होगी, जो नई डस्टर से लगभग 0.3-मीटर लंबी है।
नई डस्टर से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
मोटर1 ब्राजील की रिपोर्ट के मुताबिक, बिगस्टर का डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल और नई डस्टर से साझा किया जाएगा। इसमें डस्टर से मजबूत लुक और इंटीरियर में प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। SUV के केबिन में 7-इंच डिजिटल क्लस्टर और नई 10.1-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन मिल सकती है, जिसमें 3D साउंड सिस्टम और रीयल-टाइम ट्रैफिक डेटा के साथ नेविगेशन की सुविधा दी जा सकती है। अन्दर अधिक स्पेस रखने के लिए व्हीलबेस को डस्टर के 2,657mm से बढ़ाए जाने की संभावना है।
भारत में 2025 के मध्य तक आएगी
रेनो बिगस्टर को CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, लेकिन इसके पावरट्रेन विकल्पों की जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इसमें नई डस्टर के समान 3 पावरट्रेन- 1.6-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल और 1.0-लीटर, पेट्रोल-LPG विकल्पों के साथ भी आएगी। भारत में यह नई डस्टर के बाद लॉन्च होगी, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। निसान की भी इन दोनों SUVs पर आधारित अपनी गाड़ियां उतारने की योजना है।