रेनो ऑस्ट्रल हाइब्रिड की भारत में चल रही टेस्टिंग, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो की अपनी ऑस्ट्रल हाइब्रिड कार की भारत में टेस्टिंग कर रही है। इसके टेस्ट म्यूल को हाल ही में चेन्नई में देखा गया है।
इसे देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस संभावना को पूरी तरह से खारिज भी नहीं किया जा सकता।
रेनो ऑस्ट्रल की बात करें तो यह रेनो-निसान के CMF-CD प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बड़ी क्रॉसओवर SUV है।
खासियत
फीचर से भरपूर है ऑस्ट्रल का केबिन
रेनो ऑस्ट्रल का डायमेशन देखें, तो इसकी लंबाई 4,510mm, चौड़ाई 1,825mm, ऊंचाई 1,644mm और व्हीलबेस 2,667mm है।
इसमें आकर्षक LED हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRL, क्रोम जड़ी ग्रिल, निचली ग्रिल में तीर के आकार के एलिमेंट, 20-इंच के अलाॅय व्हील नजर आए हैं।
इसके अलावा शीट मेटल प्रोफाइलिंग में आकर्षक क्रीज और कट्स और पीछे कनेक्टेड 3D LED टेल लाइट्स दी गई है।
केबिन में 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले, हरमन ऑडियो सिस्टम भी है।
पावरट्रेन
ऐसा है ऑस्ट्रल का पावरट्रेन
ऑस्ट्रल में 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जुड़ा हुआ है। यह सेटअप 200bhp का आउटपुट देता है। सुरक्षा के लिए ADAS सुइट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।
रेनो-निसान पहले ही भारत में कई प्रीमियम गाड़ियां उतारने की घोषणा कर चुकी है।
ऑस्ट्रल को टाटा हैरियर और XUV700 की टक्कर में उतारा जा सकता है और इस लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।