ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के लिए रिकॉल जारी, जानिए क्या है कारण
लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपनी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT के लिए रिकॉल जारी किया है। इसमें 9 जनवरी, 2020 से 12 जून, 2024 के बीच बनाए गए मॉडल्स शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रिकॉल की गई गाड़ियों में फ्रंट एक्सल पर ब्रेक होज में खराबी की समस्या की पहचान की गई है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के दस्तावेजों के अनुसार, दोनों उच्च प्रदर्शन EV सेडान की 37 गाड़ियों को वापस बुलाया गया है।
ब्रेक होज में हो सकता है नुकसान
रिकॉल दस्तावेजों में बताया गया है कि समय के साथ स्टीयरिंग के कारण होने वाला घर्षण फ्रंट ब्रेक होज को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे अटैचमेंट पॉइंट के पास दरारें बन सकती हैं। इस खामी के चलते ब्रेक फ्लुइड के लीकेज होने से सामने वाले ब्रेक फेल होने से हादसा होने का खतरा रहता है। इलेक्ट्रिक कार के डिजिटल उपकरण क्लस्टर पर ब्रेक फ्लुइड लेवल चेक करने का अलर्ट भी मिलेगा। हालांकि, इस दौरान पीछे के ब्रेक काम करेंगे।
इतनी है इन गाड़ियों की कीमत
ऑडी ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT को 93.4kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 500 किलोमीटर और 481 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम हैं। वर्तमान में इनकी कीमत क्रमशः 1.72 करोड़ रुपये और 1.95 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। ऑडी की हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान पोर्शे टायकन और मर्सिडीज-AMG EQS 53 को टक्कर देती है। बता दें, कंपनी अगले साल ई-ट्रॉन GT फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी।