Page Loader
इलेक्ट्रा EV ने रतन टाटा को उपहार में दी कस्टमाइज्ड नैनो इलेक्ट्रिक कार
रतन टाटा को मिली इलेक्ट्रिक नैनो कार

इलेक्ट्रा EV ने रतन टाटा को उपहार में दी कस्टमाइज्ड नैनो इलेक्ट्रिक कार

Feb 11, 2022
02:49 pm

क्या है खबर?

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक और टाटा ग्रुप्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को हाल ही में टाटा की स्टार्टअप इलेक्ट्रा EV ने एक इलेक्ट्रिक नैनो कार उपहार में दी है। यह कार कस्टमाइज की गई है, जिसमें ईंधन वाले इंजन कार में EV पावरट्रेन लगाया गया है। कंपनी ने इसे मोमेंट ऑफ ट्रूथ (सच्चाई के क्षण) नाम दिया है और उम्मीद जताई है कि रतन टाटा राइडिंग के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

परिचय

कौन है इलेक्ट्रा EV?

इलेक्ट्रा EV की स्थापना रतन टाटा ने की थी। पुणे स्थित यह EV स्टार्टअप टाटा मोटर्स के साथ-साथ अन्य OEM के लिए पावरट्रेन, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित अन्य तकनीकों पर काम करता है। हाल ही में इसने सोशल मीडिया पर ईंधन वाली इंजन कार में EV पैक की रेट्रोफिटिंग की घोषणा की थी, जिसके बाद से नए इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास और निर्माण पर भारी जोर दिया जा रहा है।

जानकारी

इलेक्ट्रा EV ने साझा की तस्वीर

इलेक्ट्रा EV ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नैनो के कस्टमाइज इलेक्ट्रिक वर्जन की तस्वीरें साझा की, जिसके बगल में रतन टाटा खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया है कि इलेक्ट्रिक नैनो को 72V बैटरी पैक वाले पावरट्रेन के साथ रेट्रोफिट किया गया है। यह कार हरे रंग की लाइसेंस प्लेट के साथ नजर आ रही है। इलेक्ट्रिक EV द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर के परफॉर्मेंस के बारे में बाकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

बैटरी रेंज

200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी नैनो

इलेक्ट्रा EV अपने बैटरी पैक के साथ एयर-कूल्ड तकनीक का उपयोग करती है। इस तरह इलेक्ट्रिक नैनो को एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वर्तमान में इलेक्ट्रा EV द्वारा भारत में 16.6 kWh से 21.6 kWh तक की बैटरी रेंज उपयोग में लाई जाती है, जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 200 से 213 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं।

योजना

नई बैटरी रेंज पर काम कर रहा है स्टार्टअप

इलेक्ट्रा EV 48V से 750V तक के बैटरी विकल्पों की एक रेंज पर भी काम कर रहा है। इसके लिए इन लिथियम-आयन बैटरी (LIB) पैक को AIS 048 के अनुसार परीक्षण किया गया है और ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। LIB पैक माइंस जीरो से 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान की एक विस्तृत श्रृंखला पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा स्टार्टअप कंट्रोलर एरिया नेटवर्क (CAN) का उपयोग भी करता है।