
राप्ती की नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगा आक्रामक लुक, अल्ट्रावायलेट F77 को देगी टक्कर
क्या है खबर?
प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्टअप राप्ती भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है।
इस बाइक का डिजाइन पेटेंट सामने आया है, जिससे इसके आक्रामक लुक का पता चलता है।
लेटेस्ट बाइक की हेडलाइट स्ट्रीट नेकेड की तरह नजर आती है, जबकि निचली बॉडी में स्पोर्ट्स बाइक जैसी मस्कुलर फेयरिंग मिलती है।
साथ ही इस दोपहिया वाहन में LED DRLs के साथ आकर्षक LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो DRLs के रूप में भी काम करते हैं।
खासियत
सिंगल चार्ज में देगी 150 किलोमीटर की रेंज
राप्ती बाइक में स्प्लिट सीट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स, चेन ड्राइव और कस्टम एल्यूमीनियम स्विंगआर्म्स दिया गया है।
सस्पेंशन के लिए USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क सेटअप मिलेगा।
इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देगी और 3.5 सेकेंड से कम समय में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
इसकी कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है और यह अल्ट्रावायलेट F77 बाइक से मुकाबला करेगी।