
राप्ती भारतीय बाजार में जल्द उतारेगी इलेक्ट्रिक बाइक, खोला पहला कारखाना
क्या है खबर?
प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक स्टार्टअप राप्ती इस साल के अंत तक एक इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है।
इसके लिए EV निर्माता ने चेन्नई में अपना पहला प्लांट खोला है, जिसमें इस साल की दूसरी छमाही में उत्पादन शुरू होगा।
स्टार्टअप ने कहा कि उसकी इस प्लांट में 85 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख यूनिट होगी।
यह अगले 24 महीनों के लिए कंपनी के प्राथमिक प्रोडक्शन प्लांट के रूप में काम करेगा।
खासियत
ऐसी होगी राप्ती की नई E-बाइक
राप्ती ने आगामी प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, कंपनी की वेबसाइट से पता चलता है कि यह EV सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज और 135 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी।
वहीं यह E-बाइक 3.5 सेकेंड से भी कम समय में 0-60 किमी/घंटे की गति पकड़ लेगी।
लेटेस्ट बाइक एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक के रूप में आएगी, जिसमें शार्प कंटूर, LED लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।