रणवीर सिंह बने स्कोडा के 'ब्रांड सुपरस्टार', कंपनी भारत में करेगी व्यवसाय का विस्तार
क्या है खबर?
कार निर्माता दिग्गज कंपनी स्कोडा ऑटो ने भारत में अभिनेता रणवीर सिंह को अपना 'ब्रांड सुपरस्टार' बनाया है।
यह साझेदारी भारत में कंपनी की 25वीं वर्षगांठ और उसकी पहली सब-4-मीटर SUV काइलाक के लॉन्च से जुड़ी है। स्कोडा का लक्ष्य भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी 3 गुना बढ़ाना है।
कंपनी के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा कि रणवीर सिर्फ प्रचार चेहरा नहीं बल्कि ब्रांड के साथ गहराई से जुड़े हैं।
योजना
भारत में विस्तार और निर्यात की योजना
स्कोडा अपने नेटवर्क को 2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट तक बढ़ाने की योजना बना रही है, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में।
कंपनी सितंबर, 2025 से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में काइलाक का निर्यात भी शुरू करेगी। स्कोडा भारत को यूरोप के बाहर अपना सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है।
रणवीर के साथ यह साझेदारी ब्रांड की नई रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी भारतीय ग्राहकों से मजबूत जुड़ाव बनाना चाहती है।
कार
स्कोडा की नई SUV काइलाक
काइलाक भारत में सबसे प्रतिस्पर्धी सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में स्कोडा के प्रवेश करना का प्रतीक है। बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से होगा।
पूरी तरह भारत में विकसित इस कार की 20,000 बुकिंग हो चुकी हैं और 27 जनवरी से डिलीवरी शुरू होगी।
स्कोडा इसे सुरक्षा, जगह और प्रदर्शन के मामले में प्रीमियम उत्पाद के रूप में पेश कर रही है, और रखरखाव लागत को भी किफायती बनाया गया है।