
रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए मानक मॉडल से कितना अलग
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारतीय बाजार में रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला भारत-विशेष मॉडल है।
इस लिमिटेड एडिशन की केवल 12 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यह स्पेशल एडिशन बाघों के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से प्रेरित है।
JLR भी बाघों और वन्यजीव संरक्षण पहल का समर्थन करते हुए इस एडिशन की बिक्री से होने वाली आय का एक हिस्सा भारतीय वन्यजीव संरक्षण ट्रस्ट को दान करेगी।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर में किया गया है यह बदलाव
रणथंभौर एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर को रेड फिनिश के साथ ब्लैक फिनिश में तैयार किया गया है।
इसे कोरिंथियन ब्रांज और एन्थ्रेसाइट एक्सेंट के साथ आकर्षक बनाया है, जो बाघ के शरीर पर मिलने वाली धारियों की तरह नजर आता है।
यही टच सामने और पीछे की ब्रांडिंग, सामने की ग्रिल और साइड गिल्स पर मिलता हैं। SUV में कोरिंथियन ब्रांज इंर्स्ट के साथ गहरे भूरे रंग में 23-इंच के फोर्ज्ड व्हील्स दिए हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर में मिलता है ऐसा लुक
इस एडिशन के केबिन में कंट्रास्ट सिलाई के साथ कैरवे और हल्के पर्लिनो सेमी-एनिलिन लेदर का संयोजन मिलता है। साथ ही सीट्स पर की गई कढ़ाई बाघ के शरीर की धारियों से प्रेरित है।
मानक रेंज रोवर SV से अलग करने के लिए इसमें कस्टमाइजेबल स्कैटर कुशन, क्रोम हाइलाइट्स, हल्के वेंज लिबेरी और सफेद सिरेमिक डायल का उपयोग किया है।
इसके अलावा, रिक्लाइनेबल सीट्स्, पावर्ड क्लब टेबल, कपहोल्डर और कस्टम SV-ब्रांडेड ग्लासवेयर के साथ एक रेफ्रिजेरेटेड कम्पार्टमेंट से लैस है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह एडिशन
फीचर्स की बात करें तो रेंज रोवर के इस एडिशन में 13.7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 13.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
यह वायरलेस कार कनेक्ट तकनीक को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही पीछे के यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी कंपनी ने 11.4-इंच का टचस्क्रीन दिया है।
इसके अलावा लग्जरी कार में 35-स्पीकर और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ 1,600W मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम की सुविधा भी मिलती है।
कीमत
एडिशन की करोड़ों में है कीमत
रेंज रोवर के इस एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्यूबो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 394bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क पैदा करती है।
लेटेस्ट कार में बेस्पोक टच इसके पेंट, एक्सेंट, पहियों और कढ़ाई तक फैला हुआ है, जिसमें SU बेस्पोक-ब्रांडेड चमकदार ट्रेड प्लेट्स हैं, जिनमें 'रणथंभौर एडिशन' और '12 में से 1' लिखी पट्टी शामिल हैं।
इस एडिशन की भारतीय बाजार में कीमत 4.98 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।