Page Loader
रेंज रोवर मसारा स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास 
रेंज रोवर मसारा स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं (तस्वीर: रेंज रोवर)

रेंज रोवर मसारा स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास 

Jun 01, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर का नया भारत-विशिष्ट स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे रेंज रोवर SV मसारा एडिशन नाम दिया है। इस लिमिटेड एडिशन की केवल 12 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हाेंगी और यह भारतीय संस्कृति से प्रेरित है। रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन के बाद यह कार निर्माता का इस साल लॉन्च होने वाला दूसरा भारत-विशिष्ट लिमिटेड एडिशन है। इसे JLR के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस (SVO) डिवीजन द्वारा हाथ से तैयार किया गया है।

एक्सटीरियर 

बाहर की तरफ किए हैं ये कॉस्मेटिक बदलाव 

रेंज रोवर के अनुसार, 'मसारा' नाम संस्कृत से लिया गया है और यह हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले दुर्लभ नीलम से प्रेरित है। इसके बाहरी हिस्से को सैटिन ब्लू कलर स्कीम दी गई है, जिसे सिल्वर क्रोम और कोरिंथियन ब्रॉन्ज फिनिश दिया है। इस ब्रॉन्ज ड्यूल-टोन सिल्वर और ब्रॉन्ज ट्रीटमेंट को छत और मिरर कैप तक बढ़ाया है, जबकि बोनट और टेलगेट पर रेंज रोवर लेटरिंग को ब्रॉन्ज फिनिश, 23-इंच के ऑब्लिवियन 1077 पहिये और काले ब्रेक कैलिपर्स हैं।

केबिन 

ऐसा है स्पेशल एडिशन का केबिन 

केबिन के अंदर ड्यूल-टोन थीम है, जो शानदार लिबर्टी ब्लू लेदर को हल्के पर्लिनो लेदर के साथ मिलाकर एक बेस्पोक कंट्रास्ट बनाता है। आगे की सीटों को गहरे नीले रंग के चमड़े से सजाया है, जबकि पीछे की सीटों के लिए बेज रंग की अपहोल्स्ट्री है। एडिशन में कई तरह के कस्टम पेंटवर्क, खास एक्सेंट और कढ़ाई वाली सीटें शामिल हैं, SV बेस्पोक ब्रांडेड ट्रेड प्लेट्स पर मसारा एडिशन का नाम और '1-12 के बीच संख्या लिखी है।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है मसारा एडिशन 

फीचर्स की बात करें तो इसके 4-सीटर केबिन में रिक्लाइन करने योग्य सीट, पावर्ड क्लब टेबल, डिप्लॉयेबल कपहोल्डर्स और SV एच्ड ग्लासवेयर से लैस रेफ्रिजरेटेड कम्पार्टमेंट है। इसमें 13.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बूमिंग मेरिडियन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा है मसारा एडिशन का पावरट्रेन 

मसारा एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा मैकेनिकल तौर पर कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया है। इसमें मानक मॉडल के समान 4.4-लीटर V8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 608bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रेज रोवर के स्पेशल एडिशन की कीमत 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। JLR इंडिया का कहना है कि लॉन्च के समय सभी गाड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं।