राफ्ट मोटर्स लॉन्च करेगी 'दुनिया का सबसे अधिक रेंज' देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी चर्चा है। सभी प्रमुख ऑटो कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। मुंबई स्थित राफ्ट मोटर्स ने भी हाल ही में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस NX लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में दुनिया की सबसे लम्बी 480+ किलोमीटर की बेहतरीन रेंज प्रदान करेगा। आइये जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा यह स्कूटर
राफ्ट मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस NX को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। स्कूटर का पहला वेरिएंट पोर्टेबल 48V और 65Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ आएगा जो 156 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। इसका मिड-रेंज वेरिएंट नॉन-मूवेबल 48V और 135Ah बैटरी के साथ आएगा जो 324 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगा। स्कूटर का टॉप वेरिएंट 9.6KWH की क्षमता के साथ डुअल-बैटरी विकल्प के साथ पेश किया जायेगा। यह सिंगल चार्ज में 480+ किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
भारत के 550 शहरों में राफ्ट मोटर्स की मजबूत डीलरशिप उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध परवेश शुक्ला द्वारा साझा की गई आगे की योजनाओं के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य मार्च 2022 तक भारत के हर जिले में और मार्च 2023 तक दुनिया भर के हर देश में अपनी डीलरशिप को खोलकर अपनी इलेक्ट्रिक वाहन को पहुंचाना है। राफ्ट मोटर्स के इस स्कूटर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर
चार्जिंग के दौरान आपका समय बचाने के लिए कंपनी द्वारा स्कूटर में 10Amph के फास्ट चार्जिंग के साथ एक लाख किलोमीटर की वारंटी और डुअल-बैटरी विकल्पों की पेशकश की गयी है। राफ्ट का इंडस NX स्कूटर रिवर्स गियर, थेफ्ट अलार्म, कीलेस-स्टार्ट, रिमोट-लॉकिंग, स्टाइलिश डिस्क ब्रेक और चाइल्ड-सेफ पार्किंग मोड जैसे नेक्स्ट-जनरेशन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। बता दें, राफ्ट कंपनी ने एंड्रॉइड-आधारित स्मार्ट TV और हाई-फाई कराओके साउंड सिस्टम भी लॉन्च किया है।
क्या होगी स्कूटर की कीमत?
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही तीनों वेरिएंट्स के कीमतों का खुलासा कर दिया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,18,500 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 1,91,976 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 2,57,431 रुपये होगी। (सभी कीमतें, एक्स शोरूम, मुंबई)