QJ मोटर ने घटा दिए अपनी इन बाइक्स के दाम, हो गई इतनी सस्ती
दोपहिया वाहन निर्माता QJ मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी 3 बाइक्स की कीमतों में कटौती की है। नए साल से QJ SRC 250 की कीमत में 31,000 रुपये की कटौती की गई है। रेट्रो क्लासिक बाइक ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 17bhp की पावर और 17Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह दोपहिया वाहन 3 रंगों- सिल्वर, ब्लैक और रेड में उपलब्ध है। कीमत में कटौती के बाद इसे 1.79 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
QJ SRC 500 की कीमत: 2.39 लाख रुपये
चीनी कंपनी ने अपनी SRC 500 की कीमत में 40,000 रुपये घटा दिए हैं। इसमें गोल हेडलाइट, एक डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिब्ड-पैटर्न सीट और पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। यह 480cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 25.15bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह ब्लैक, गोल्ड ब्लैक और रेड व्हाइट रंग विकल्पों में उपलब्ध है। अब इसके सभी रंग वेरिएंट की कीमत 2.39 लाख रुपये हो गई है।
QJ SRV 300 की कीमत: 3.19 लाख रुपये
कंपनी ने अपनी एकमात्र V-ट्विन बाइक QJ SRV 300 की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की है। इसमें गोल फ्यूल टैंक, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, स्टेप-अप सीट, बड़ा रियर फेंडर और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 296cc का V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 30hp की पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।