भारत में शुरू हुआ सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस का प्रोडक्शन, मार्च में हो सकती है लॉन्च
सिट्रॉन जल्द ही भारत में अपनी पहली SUV C5 एयरक्रॉस लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा खबरों के अनुसार इसका प्रोडक्शन भारत में स्थित कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में शुरू हो गया है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि विभिन्न इलाकों और मौसम में इसे 2.5 लाख किलोमीटर से अधिक चलाकर इसका परीक्षण किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे इस साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। आइये, फीचर्स और कीमत जानें।
कार में लगाए गए 18 इंच के व्हील
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को शानदार लुक दिया है। स्पोर्टी लुक वाली इस SUV में दो भागों में ग्रिल लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें LED हेडलैम्प भी लगाए गए हैं। कार में बड़े एयर वेंट, रैप अराउंड LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, 18 इंच के एलॉय व्हील्स के लिए ब्लैक क्लैडिंग के साथ-साथ ब्लैक आउट बी पिलर्स भी लगे हैं। इतना ही नहीं, यह SUV रूफ रेल्स जैसे फीचर्स से भी लैस है।
कई फीचर्स से लैस होगा केबिन
अगर सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और मसाज फंक्शन वाली पावर्ड सीट्स दी जा सकती हैं। इसके साथ ही इस SUV के केबिन में ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.0 इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जाएगा।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा होगा, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 180bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए इस कार में ड्राइवर एयरबैग के साथ-साथ अन्य कई एयरबैग्स दिए जाएंगे। साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस की लॉन्चिंग डेट की तरह ही इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारतीय बाजार में 29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है।