Page Loader
लॉन्च से पहले सामने आई BYD अट्टो-3 की तस्वीरें, जानिए क्या कुछ मिलेगा
इसी हफ्ते लॉन्च होगी BYD अट्टो 3 (तस्वीर: BYD)

लॉन्च से पहले सामने आई BYD अट्टो-3 की तस्वीरें, जानिए क्या कुछ मिलेगा

लेखन अविनाश
Oct 10, 2022
08:54 pm

क्या है खबर?

चीनी वाहन निर्माता BYD 11 अक्टूबर को भारत में अपनी अट्टो 3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी ने कार की कुछ तस्वीरें साझा कर इसके डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी दी हैं। जारी की गई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें क्रोम-फिनिश ग्रिल, डुअल-टोन स्विर्ल-टाइप पैटर्न वाले पहिए और कनेक्टेड टेललैंप दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसे दो बैटरी पैक के विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

लुक

कैसा है BYD अट्टो-3 का डिजाइन?

BYD अट्टो-3 में स्लीक हेडलैम्प्स, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फंकी अलॉय व्हील्स, क्रोम-लाइनेड विंडो, स्लोपिंग रूफलाइन और कनेक्टेड टेल लैंप्स के साथ एक स्पोर्टी प्रोफाइल है। प्रमुख विशेषताओं में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक अनलॉक टेलगेट, रूफ रेल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs शामिल हैं। वहीं, इसके पीछे की तरफ शार्क-फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्टॉप लाइट, विंडो वाइपर और क्रोम ट्रिम से जुड़े रैप-अराउंड LED लाइटिंग सेटअप इस SUV को आकर्षित लुक प्रदान करते हैं।

रेंज

480 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी कार

पावरट्रेन की बात करें तो यह SUV 60.48kWh बैटरी पैक से लैस है, जो अधिकतम 204PS की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 480 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। फास्ट चार्जिंग की मदद से इस SUV को मात्र 35 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस SUV की बिक्री के लिए कंपनी ने खास तौर से दिल्ली में नया शोरूम खोला है।

फीचर्स

केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स

इस कार में अपमार्केट केबिन दिया जाएगा। इसमें 12.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग व्हील, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, USB C, USB A पोर्ट और सिंथेटिक लेदर सीट दी जा सकती है। अन्य फीचर्स के रूप में इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और इलेक्टॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी इलेक्ट्रिक सेडान, हैचबैक और SUVs सहित कई गाड़ियां पेश करने वाली है।

जानकारी

क्या होगी इस कार की कीमत?

भारतीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये होगी। देश में इसका मुकाबला MG ZS EV और हुंडई कोना से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शुरुआत में BYD चेन्नई स्थित अपने प्लांट में अट्टो-3 SUV को असेम्बल करेगी। अगले दो सालों तक कंपनी देश में लगभग 10,000 यूनिट्स को असेम्बल करके बेचेगी। अगर देश में इस कार की मांग अच्छी रही तो कंपनी आने वाले कुछ सालों में भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी खोल सकती है। वहीं, कंपनी की मानें तो 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदरी 15 से 20 प्रतिशत होगी।