मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, 100 से अधिक उत्पाद होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे संस्करण का उद्घाटन आज (17 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें ऑटोमोबाइल, कंपोनेंट और तकनीकों से संबंधित 100 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होने की उम्मीद है।
17-22 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो का आयोजन नई दिल्ली में द्वारका के भारत मंडपम और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा।
इसमें 5,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी होंगे और अनुमान है कि दुनियाभर से 5 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च
भारत मंडपम में ऑटोमोटिव सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E विटारा से पर्दा उठाएगी।
इसके अलावा हुंडई मोटर कंपनी क्रेटा EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
लक्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक EQS मेबैक SUV लॉन्च करेगी, जबकि इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट CLA और G इलेक्ट्रिक SUV का प्रदर्शन करेगी। इसी तरह, BMW नई X3 लॉन्च करने के अलावा i7 का प्रदर्शन करेगी।
आयोजक
इन संगठनों की है आयोजन में भागीदारी
ग्लोबल एक्सपो वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा समर्थित है, जिसकी मेजबानी उद्योग संघों द्वारा की जा रही है।
इसमें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM), ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (IESA) शामिल हैं।
इसके अलावा आयोजन में ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA), इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ICEMA), नैसकॉम, इंडियन स्टील एसोसिएशन, मटेरियल रीसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का भी सहयोग रहेगा।