हुंडई की गाड़ियों के बढ़े दाम, टाटा मोटर्स भी करेगी अपनी गाड़ियां महंगी
अगर आप इस साल कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। साल शुरू होने के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने लगी है। पहले मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया और अब हुंडई ने भी अपनी गाड़ियां महंगी कर दी है। इस लिस्ट में पीछे न रहते हुए टाटा ने भी अपनी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कितनी महंगी हुई हुंडई की गाड़ियां?
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमत में 12,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हुंडई अल्काजार के डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में 4,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। दूसरी तरफ हुंडई वरना के सभी वेरिएंट पर समान रूप से 3,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हुंडई औरा और हुंडई i20 खरीदने के लिए अब 4,900 रुपये अधिक देने होंगे। बता दें, कंपनी ने इन गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की है।
हुंडई की ये गाड़ियां भी हुई हैं महंगी
हुंडई ग्रैंड i10 निओस के बेस वेरिएंट एरा की कीमत 7,900 रुपये बढ़ी हैं, जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 4,900 रुपये बढ़ाए हैं। इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज CNG की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई अपनी हुंडई एक्सटर के पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स पर 12,900 रुपये और CNG वेरिएंट्स पर 9,900 रुपये बढ़ाए हैं। बता दें कि हुंडई क्रेटा और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
टाटा भी बढ़ाएगी अपनी गाड़ियों के दाम
आपको बता दें कि अब इसी क्रम में टाटा मोटर्स भी 1 फरवरी, 2024 से अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी इनपुट लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण अपनी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 0.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने वाली है। इस लिस्ट में पंच, नेक्सन, सफारी, हैरियर और टियागो जैसी गाड़ियां शामिल होंगी। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि टाटा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी या नहीं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हुंडई के अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा गाड़ियों की कीमतों में 0.45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा मोटर कंपनी और ऑडी इंडिया ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें इसी महीने बढ़ा दी हैं। दूसरी तरफ वोल्वो कार इंडिया ने भी अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि टाटा की तरह इन कंपनियों ने भी इनपुट लागत में बढ़ोतरी के बाद कीमतें बढ़ाई हैं।