BMW G 310 R को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी, फाइल किया पेटेंट
BMW मोटर्राड ने एक नई इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पेटेंट फाइल किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक बाइक जल्द लॉन्च हो सकती है। यह बवेरियन ब्रांड की पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसके कंपनी की G310 R पर ही आधारित होने की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी ने इस पेटेंट में पावरट्रेन को अधिकांश इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में अलग तरीके से रखा है। इससे बैटरी पैक को ठंडा रखने में मदद मिलेगी।
नए पेटेंट में क्या है विशेष?
कंपनी ने नए पेटेंट में बाइक में लगाई जाने वाली मोटर को सीट के नीचे ऊंचाई पर लंबवत तरीके से रखा है। इससे मोटर बेवल गियर को अधिक पावर देगी और टॉर्क क्षमता में भी इजाफा होगा। इस BMW इलेक्ट्रिक बाइक में ICE में मिलने वाले चेन ड्राइव की जगह बेल्ट ड्राइव दिया जाएगा। इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को भी मोटर के नीचे ही दिया गया है।
बाइक की अन्य विशेषतायें क्या होंगी?
पेटेंट चित्रों के अनुसार, फ्यूल टैंक पर अतिरिक्त जगह दी गई है, जिसका इस्तेमाल चार्जर को स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। बैटरी पैक और मोटर को CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर से उधार लेने की संभावना है। इसके बैटरी पैक की बात करें तो 42.58PS की पावर और 61.9Nm का अधिकतमत टॉर्क पैदा करेगी, जबकि इसकी पेट्रोल बाइक G 310R का इंजन 34PS की अधिकतम पावर और 28Nm का अधिकतम टाॅर्क जनरेट करता है।