अलविदा 2024: BMW से लेकर डुकाटी ने इस साल उतारी अपनी सबसे दमदार बाइक्स
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रीमियम बाइक्स की लाेकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि विदेशी दोपहिया वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपनी महंगी बाइक्स उतार रही हैं। साल 2024 के दौरान BMW मोटरराड से लेकर ऑस्ट्रिया, यूनाइटेड किंगडम और जापान की बाइक निर्माताओं ने अपनी उत्कृष्ट बाइक्स लॉन्च की हैं, जिनकी कीमतें एक SUV से भी ज्यादा है। आइये जानते हैं इस साल भारत में कौन-सी प्रीमियम बाइक्स लॉन्च हुई हैं।
BMW F 900 GS रेंज
BMW मोटरराड ने इस साल सितंबर में F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर को लॉन्च किया था। F 900 GS मॉडल एडवेंचर ट्रिम की तुलना में अधिक ऑफ-रोड-केंद्रित है। F 900 GS में नया फ्यूल टैंक, हल्का स्विंगआर्म, ब्रेक लीवर, नक्कल गार्ड, हीटेड ग्रिप्स, LED हैडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। दोनों बाइक्स में 895cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। F 900 GS और F 900 GS एडवेंचर की कीमत क्रमश: 13.75 लाख और 14.75 लाख रुपये है।
BMW R 1300 GS
BMW ने इस साल जून में R 1300 GS को लॉन्च किया था, जिसे क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील, एक इलेक्ट्रॉनिक विंडस्क्रीन, 2-तरफा क्विकशिफ्टर, सेंटर स्टैंड, प्रो राइडिंग मोड दिया गया। इसके अलावा, बेस लाइट व्हाइट को छोड़कर सभी वेरिएंट को मानक के रूप में टूरिंग पैकेज मिलता है। पैकेज में पैनियर माउंट, क्रोमड एग्जॉस्ट हेडर पाइप, एडाप्टिव हेडलाइट, नक्कल-गार्ड एक्सटेंडर और GPS डिवाइस के लिए माउंटिंग शामिल है। इस दोपहिया वाहन की भारत में कीमत 20.95 लाख रुपये है।
BMW M 1000 XR और अपडेटेड S 1000 XR
BMW मोटरराड इस साल मई में अपनी M 1000 XR और अपडेटेड S 1000 XR स्पोर्ट टूरर को लॉन्च किया था। M 1000 XR को शार्प और स्पोर्टी लुक मिलता है, जिसमें स्प्लिट LED हेडलाइट, छोटी विंडस्क्रीन और स्लीक टेल सेक्शन और 6.5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत 45 लाख रुपये है। दूसरी तरफ अपडेटेड S 1000 XR में लीन-सेंसिटिव ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसकी कीमत 22.50 लाख रुपये है।
2024 कावासाकी निंजा ZX-6R
कावासाकी ने इस साल जनवरी में अपनी ZX-6R को लॉन्च किया, जिसे क्लिप-ऑन हैंडलबार और आक्रामक बॉडीवर्क, सिग्नेचर स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ शानदार लुक में पेश किया। इसमें हेडलैंप के नीचे विंगलेट्स के साथ नए डिजाइन का फेसिया और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया फुल-कलर TFT डिस्प्ले, स्पोर्ट, रेन, रोड और कस्टमाइजेबल राइडर मोड मिलते हैं। नई निंजा ZX-6R में अपडेटेड 636cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन से लैस है। इस बाइक की कीमत 11.10 लाख रुपये है।
KTM 1390 सुपर ड्यूक R
प्रीमियम बाइक निर्माता KTM मोटरसाइकिल ने इस साल के अंत में अपनी प्रमुख हाइपर-नेकेड स्पोर्ट बाइक 1390 सुपर ड्यूक R को लॉन्च किया। यह कंपनी की सबसे शक्तिशाली बाइक है, जिसमें 1,301cc, V-ट्विन इंजन मिलता है, जो 190hp की पावर और 145Nm टॉर्क पैदा करता है। दोपहिया वाहन में उन्नत ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस TFT स्क्रीन और मल्टीपल राइड मोड मिलते हैं। इस बाइक की कीमत 22.96 लाख रुपये है।
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 698 मोनो को भारत में 16.50 लाख रुपये की कीमत पर जुलाई में लॉन्च किया गया है, जिसमें LED हेडलाइट, नीचे एक लंबी चोंच, पतला ईंधन टैंक और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप मिलता है। इस बाइक में 659cc, लिक्विड-कूल्ड सुपरक्वाड्रो मोनो इंजन दिया है, जो 77.5bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। इसकी कीमत 16.50 लाख रुपये है।
ट्रायम्फ डेटोना 660
ट्रायम्फ ने अगस्त में डेटोना 660 को 3 रंगों- कार्निवल रेड, सैटिन ग्रेनाइट और स्नोडोनिया व्हाइट में लॉन्च किया था। मोटरसाइकिल 'माई ट्रायम्फ' कनेक्टिविटी, 'स्पोर्ट, रोड और रेन' सहित 3 राइडिंग मोड, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT डिस्प्ले से लैस है। बाइक 660cc इनलाइन, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन से लैस है, जाे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। इंजन 11,250rpm पर 94bhp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 9.72 लाख रुपये है।
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4
डुकाटी ने इसी महीने अपनी अपडेटेड स्ट्रीटफाइटर V4 को लॉन्च किया है, जिसे 6.9-इंच के TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है। 2025 स्ट्रीटफाइटर V4 नई LED हेडलाइट्स और बाइप्लेन विंग्स के साथ आता है, जो 270 किमी/घंटा पर 17 किलोग्राम से अधिक का डाउनफोर्स उत्पन्न करता है। यह 1,103cc V4 इंजन से लैस है, जो 13,500rpm पर 214hp की पावर और 11,250rpm पर 120Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक की कीमत 24.62 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।