
भारत में शुरू थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार स्ट्रॉम R3 की बुकिंग, 10,000 रुपये में करें बुक
क्या है खबर?
स्ट्रॉम मोटर्स ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर R3 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है।
इच्छुक ग्राहक इसे 10,000 रुपये देकर अभी बुक कर सकते हैं।
बता दें कि कंपनी ने इसे साल 2018 में ही पेश कर दिया था, लेकिन अभी कर इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
हालांकि, प्री बुकिंग शुरू होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
आइये, इसकी खूबियां जानें।
डिजाइन
स्ट्रॉम R3 को दिया गया स्पोर्टी लुक
इस थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को स्पोर्टी लुक दिया गया है। यह दिखने में कार जैसा लगता है।
इसमें छोटा बोनट, बड़ी ब्लैक आउट ग्रिल, हेडलाइट्स और एक बड़ा एयर वेंट लगाया गया है।
इसके अलावा स्ट्रॉम R3 में बी पिलर्स, स्लीक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह रियर स्पॉइलर और स्लिम टेललाइट्स से लैस है।
इसकी लंबाई 2,907mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm और वजन 550 किलोग्राम है।
केबिन
केबिन में मिलेगी दो सीटें
कंपनी ने स्ट्रॉम R3 के केबिन में दो लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके अलावा इस थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ मिलेगा।
साथ ही इसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, IoT इनेबल्ड कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल और 2.4 इंच की टचस्क्रीन यूनिट लगी मिलेगी।
टॉप स्पीड
क्या होगी कार की टॉप स्पीड?
स्ट्रॉम R3 में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लिथियम आयन बैटरी पैक मिलेगा, जो 20bhp की अधिकतम पावर और 90Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 200 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम होगी।
इसकी बैटरी लगभग तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।
इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे।
कीमत
क्या होगी कीमत?
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनी अपनी इस अपकमिंग थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी देगी।
इसके अलावा इस पर तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर की वांरटी मिलेगी।
अभी लॉन्चिंग डेट की तरह ही इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
हालांकि, खबरों के अनुसार इसे 4.45 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में उतारा जा सकता है।
इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। अभी केवल दिल्ली NCR और मुंबई के लिए बुंकिंग शुरू हुई है।