
भारत में शुरू हुई ट्रायम्फ की इस बाइक की प्री बुकिंग, 9,999 रुपये में करें बुक
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में आने वाली अपनी धांसू बाइक ट्राइडेंट 660 की प्री बुकिंग शुरू कर दी है।
ग्राहक इसे लॉन्च होने से पहले ही प्री बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक करने का मौका दिया जा रहा है।
कंपनी ग्राहकों को इसे बुक करने के लिए कम मासिक किस्त (EMI) का ऑफर भी दे रही है।
अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
बुकिंग
कितने पैसे देकर कर सकते हैं बुक?
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को ग्राहक 50,000 रुपये टोकन राशि देकर प्री बुक कर सकते हैं।
अगर कोई ग्राहक एक साथ इतने पैसे नहीं देना चाहता है तो कंपनी उसे कम EMI पर बाइक को प्री बुक करने का अवसर भी दे रही है।
ग्राहक इसे 9,999 रुपये की मासिक किस्त पर बुक कर सकते हैं। हालांकि, उनके लिए यह जानना जरूरी है कि कंपनी की स्पेशल फाइनेंस स्कीम सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। इसलिए देर न करें।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
खबरों के अनुसार ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन से कम होगी। ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसका मतलब कि ट्राइडेंट 660 की कीमत इससे कम होगी।
फीचर्स
कई फीचर्स से है लैस
ट्राइडेंट 660 में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल और LED लाइटिंग सेटअप किया गया है।
इसके साथ ही बाइक में दो राइडिंग मोड्स रोड और रेन भी दिए गए हैं।
इसमें नई TFT डिस्प्ले, नया ट्यूबलर स्टील चेसिस दिया गया है। इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का USD और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी लगा है।
वहीं, फ्रंट में 310 मिलीमीटर का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन निसिन कैलिपर दिया गया है।
दमदार
इंजन है काफी दमदार
खबरों के अनुसार इस बाइक में पावर के लिए 660cc का इन लाइन ट्रिपल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 80 bhp की अधिकतम पावर और 6,250rpm पर 64nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
बता दें कि इसका इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। ट्राइडेंट 660 का वजन 189 किलोग्राम है।
अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी इसे 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।