
पॉवरफुल V8 इंजन के साथ भारत में खरीदी जा सकती हैं ये 5 धांसू गाड़ियां
क्या है खबर?
विश्वभर में तेज रफ्तार वाली गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। ये पॉवरफुल इंजन के साथ आती हैं और इसकी मदद से सड़कों पर ये हवा से बातें करती हैं।
कुछ ऐसी भी दमदार गाड़ियां उपलब्ध हैं जो बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने में सक्षम है।
आज हम आपके लिए भारत में उपलब्ध ऐसी ही पांच V8 इंजन वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो स्पीड और परफॉरमेंस के मामले में सबसे आगे हैं।
#1
रेंज रोवर: कीमत 2.32 लाख रुपये से शुरू
जगुआर अपनी लेटेस्ट कार रेंज रोवर SUV के 2022 वेरिएंट को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसे नई मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर (MLA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है। कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मल्टीपल पॉवरट्रेन में कुल आठ ट्रिम्स में लाया गया है।
केबिन में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला ब्रांड का नवीनतम PV प्रो इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
कार का 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन 523hp की पावर और 750Nm टार्क जनरेट करता है।
#2
ऑडी R8: कीमत 2.72 करोड़ रुपये
डिजाइन की बात करें तो ऑडी R8 का लुक बेहद ही आकर्षक है, इसमें ढलान वाली मैट ब्लैक रूफ, मस्कुलर बोनट, ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, वाइड एयर डैम और स्लीक LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
इसमें 5.2-लीटर का नेचुरली-एस्पिरेटेड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 602hp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
केबिन में बकेट सीट, सेंटर पैनल, आर्मरेस्ट और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ एक शानदार 2-सीटर स्पोर्टी केबिन दिया गया है।
#3
टोयोटा लैंड क्रूजर: कीमत 1.50 करोड़ रुपये
ऑटोमेकर टोयोटा इंडिया इस समय अपनी लैंड क्रूजर LC300 SUV पर काम कर रही है। बता दें कि कंपनी इस दमदार कार को अगस्त तक भारत में लॉन्च करेगी।
इसे पिछले साल पेश किया गया था और तब से इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है।
इस कार को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 4.5 लीटर का ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 415PS की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#4
एस्टन मार्टिन वैंटेज: कीमत 3 करोड़ रुपये
डिजाइन की बात करें तो नई एस्टन मार्टिन वैंटेज में एक मस्कुलर हुड, नए और आकर्षक स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, कार्बन फाइबर डिटेलिंग, बड़ा हॉर्सशू वेंट और ग्रिल के नीचे नए स्प्लिटर दिए गए हैं।
इसमें 5.3-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन दिया गया है जो 438hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ आरामदायक 2-सीटर केबिन दिया गया है। कंपनी जल्द ही इस कार का V12 के साथ लॉन्च करेगी।
#5
मर्सिडीज-बेंज AMG C63: कीमत 1.41 करोड़ रुपये
डिजाइन की बात करें तो नई मर्सिडीज-बेंज AMG C63 में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।
कार में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है। बता दें कि यह कार 6.2-लीटर V8 इंजन के साथ आती है।