
पोर्शे के लाइनअप में केवल 911 कार रहेगी अकेली IEC मॉडल, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने अपने कार लाइनअप को धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बनाई है।
इसका लक्ष्य 2030 तक बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी को 80 फीसदी तक पहुंचाना है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का प्रतिष्ठित 911 मॉडल लंबे समय तक एकमात्र आंतरिक-दहन इंजन (IEC) मॉडल होगा।
कंपनी सबसे पहले कॉम्पैक्ट SUV मैकन को इलेक्ट्रिक वाहन में तैयार करेगी। इसके बाद, 718 स्पोर्ट्स कार और फिर लोकप्रिय केयेन इस योजना में शामिल है।
बयान
लंबे समय तक होगा पोर्शे 911 IEC मॉडल का उत्पादन
पॉर्शे ई-फ्यूल्स टीम लीडर कार्ल डम्स ने कहा, "हमारी रणनीति इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर स्विच कर रही है और हम दहन इंजन के साथ यथासंभव लंबे समय तक 911 का उत्पादन जारी रखेंगे।"
बता दें, 2022 में कंपनी की बिक्री में पोर्शे 911 माॅडल की 13 फीसदी हिस्सेदारी रही थी।
यह लग्जरी कार भारत में 2019 में लाॅन्च की गई थी और वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 1.73 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।