पोर्शे ने भारतीय वेबसाइट से 718 लाइनअप हटाया, बुकिंग लेना किया बंद
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने भारतीय वेबसाइट से 718 लाइनअप को हटा दिया है। इसी के तहत उसने बॉक्सस्टर और केमैन के लिए नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है। संभावना है कि कंपनी ने आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाले 718 केमैन और बॉक्सस्टर को बंद कर दिया है। इन गाड़ियों के अगली जनरेशन के मॉडल इलेक्ट्रिक होंगे। साथ ही जर्मन कंपनी ने पुष्टि की है कि वह पहले बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को ही डिलीवरी करेगी।
दोनों मॉडल्स के पावरट्रेन में किए गए बंदलाव
पॉर्श ने 2016 में 718 बॉक्सस्टर को फ्लैट-4 इंजन के साथ पेश किया, जिसे बाद में फ्लैट-6 यूनिट में बदल दिया। कुछ साल बाद रेंज-टॉपिंग 718 बॉक्सस्टर स्पाइडर और 718 केमैन GT4 को 4.0-लीटर फ्लैट-6, नैचुरली एस्पिरेटेड मिला। 2022 में कंपनी ने 718 केमैन GTS और बॉक्सस्टर GTS को क्रमशः 1.46 करोड़ और 1.49 करोड़ रुपये में लॉन्च किया। 5 महीने बाद जर्मन कंपनी ने 2.54 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर 718 केमैन GT4 RS काे भी पेश किया।
अब आएंगे इन गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वर्जन
जानकारी के अनुसार, पांचवीं जनरेशन केमैन और बॉक्सस्टर इलेक्ट्रिक वर्जन में आएंगी, जिन्हें 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इनका निर्माण जफेनहाउजेन प्लांट में मौजूदा ICE मॉडल के समान उत्पादन लाइन पर किया जाएगा। 718 EV को एक विशेष इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिस पर भविष्य में ऑडी और लेम्बोर्गिनी की गाड़ियां बनेंगी। पोर्शे इंडिया ने पुष्टि की है कि इन इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग भारत में 2025 में शुरू होगी।