पोर्शे ला रही 911 स्पोर्ट्सकार का नया वर्जन, 29 जून को होगा पेश
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे अपनी 911 स्पोर्ट्सकार का नया एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें पोर्शे 911 की पिछली प्रोफाइल की झलक दिखाई गई है। साथ ही इसमें चमकदार काले और भूरे रंग में रियर फेंडर का शानदार लुक नजर आता है, वहीं कार की चौड़ाई में एक स्लीक LED लाइट बार भी दिखाई देती है। हालांकि, पोर्शे ने कार की फ्रंट प्रोफाइल का खुलासा नहीं किया है।
पोर्शे 911 ST भी हो सकती है नई कार
पोर्शे 911 का यह खास वर्जन 911 ST भी हो सकती है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पोर्श 911 ST के प्रोटोटाइप की पहले सामने आ चुकी तस्वीरों सें पता चला है कि यह नए रियर बंपर डिजाइन के साथ आएगा। जर्मन लग्जरी कार निर्माता 29 जून इस नई गाड़ी से पर्दा उठाएगी। बता दें, हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्सकार निर्माता की पोर्शे 911 की शुरुआत ले मांस क्लासिक स्पोर्ट्स कार इवेंट के साथ हुई।