Page Loader
पोर्शे 911 टर्बो 50 इयर्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 
पोर्शे 911 टर्बो 50 इयर्स सीमित संख्या में उपलब्ध होगी (तस्वीर: एक्स/@lerdvauto)

पोर्शे 911 टर्बो 50 इयर्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत 

Sep 24, 2024
05:46 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने अपनी 911 टर्बो 50 इयर्स एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पहली 911 टर्बो की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले महीने पेश किया गया था। दुनियाभर में इसकी केवल 1,974 गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इस लिमिटेड मॉडल में किनारे पर विनाइल ग्राफिक्स दिए हैं, जो पोर्शे 911 RSR टर्बो कॉन्सेप्ट की लिबेरी, टर्बो बैजिंग और लोगो के साथ रियर इंजन कवर ग्रिल और पुडल लाइट से लैस है।

हेरिटेज पैकेज 

हेरिटेज पैकेज में मिलते हैं ये फीचर 

911 टर्बो 50 इयर्स में रेट्रो-थीम वाले हेरिटेज डिजाइन पैकेज मिलता है, जो एक नया एवेंट्यूरिन ग्रीन मेटालिक पेंट फिनिश और साटन व्हाइट ग्राफिक्स में आता है। इसके अलावा, यह पैक बोनट और स्पोर्ट क्लासिक पहियों पर 1964 पोर्श क्रेस्ट जोड़ता है, जबकि पीछे की तरफ टर्बो 50 और पोर्श लोगो गोल्डन कलर में तैयार किए हैं। केबिन में क्लासिक मैकेंजी टार्टन से ढकी सीट्स और दरवाजे, ग्रीन फिनिश के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डायल और स्पोर्ट क्रोनो घड़ी शामिल है।

टाॅप स्पीड 

330 किमी/घंटा है टॉप स्पीड 

911 टर्बो S की तरह 50 इयर्स एडिशन में 3.7-लीटर, ट्विन-टर्बो फ्लैट-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 650hp की पावर और 800Nm का टॉर्क पैदा करता है। पोर्शे का दावा है कि 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में इसे 2.7 सेकेंड लगते हैं और इसकी अधिकतम गति 330 किमी/घंटा है। इस लग्जरी कार की भारत में कीमत 4.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह 911 कैरेरा से 2 करोड़ और कैरेरा 4 GTS से 1.26 करोड़ रुपये महंगी है।