पिनिनफेरिना पुरा विजन कॉन्सेप्ट कार हुई पेश, जानिए इस सुपरकार की खासियत
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली पिनिनफेरिना कंपनी ने नई कॉन्सेप्ट सुपरकार पेश की है। यह पिनिनफेरिना पुरा विजन कार है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी और इसमें ग्लास रूफ के साथ 4-सीटर केबिन मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी का पहला टीजर 2019 में जारी किया था और इसे 2020 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग टलती रही।
कैसा है पिनिनफेरिना पुरा विजन का लुक?
पिनिनफेरिना पुरा विजन में पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है, जिसके बीच में LED लाइटिंग की एक रिंग है। इस गाड़ी में "हिडेन" हेडलाइट्स और DRLs शामिल किए गए हैं। कॉन्सेप्ट कार में नैनोफाइबर लाइटिंग तकनीक और फ्रंट स्प्लिटर भी उपलब्ध हैं। इसमें डुअल-टोन पेंटवर्क, बिना साइड पिलर के दरवाजे और ग्लासहाउस के चारों ओर एल्युमीनियम बेल्टलाइन इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। कार में ORVMs के बजाय कैमरे, 23 इंच के पहिये, LED टेललाइट्स और कार्बन फाइबर बंपर भी हैं।
क्या है इस गाड़ी का डायमेंशन?
पिनिनफेरिना पुरा विजन कॉन्सेप्ट एक बड़ी कार है। इसकी लंबाई 5215mm, चौड़ाई 2147mm और ऊंचाई 1641mm है। कार के केबिन को कार्बन फाइबर, चारकोल लेदर, सेमी-एनिलिन लेदर और एल्यूमीनियम बिट्स से बनाया गया है।
सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर चल सकती है यह गाड़ी
पिनिनफेरिना पुरा विजन के पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें बतिस्ता मॉडल के समान 120kWh की बैटरी मिल सकती है। यह पावरट्रेन 1900hp की पावर और 2300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप-स्पीड और 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है।
पिनिनफेरिना पुरा विजन में दिए गए हैं ये फीचर्स
पिनिनफेरिना पुरा विजन में 4-सीटर कॉन्फिगरेशन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ ड्राइवर-केंद्रित और टेक फीचर्स से लैस प्रीमियम केबिन दिया गया है। इसमें सभी सीट के हेडरेस्ट में स्पीकर लगे हैं। कार में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छोटा डिजिटल स्पीडोमीटर और इंफोटेनमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें एक वाइन कूलर और हेडअप डिस्प्ले भी है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी हैं।
क्या होगी इस सुपरकार की कीमत?
कंपनी द्वारा इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी 2023 में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाइपरकार की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये हो सकती है।
पिनिनफेरिना की हाई-परफॉरमेंस कार है बतिस्ता
पिछले साल पिनिनफेरिना ने अपनी बतिस्ता इलेक्ट्रिक कार के प्रदर्शन के आंकड़ों का खुलासा किया था। इस हाइपरकार ने एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह कार केवल 1.79 सेकंड में 0-97 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 4.49 सेकंड में 193 किमी/घंटा तक की स्पीड से चल सकती है। यह केवल 31 मीटर में 100 किमी/घंटा से 0 तक अपनी स्पीड को कम कर सकती है।