नितिन गडकरी बोले- देश में पेट्रोल-डीजल कारों से छुटकारा पाना पूरी तरह संभव
देश में जल्द ही पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारें नजर नहीं आएंगी। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को हरित अर्थव्यवस्था बनाने के अपने प्रस्ताव का खुलासा किया। गडकरी ने कहा कि वह हाइब्रिड वाहनों पर GST कम करना चाहते हैं और उन्होंने देश को 36 करोड़ से अधिक पेट्रोल और डीजल वाहनों से पूरी तरह छुटकारा दिलाने का प्रण लिया है। हालांकि, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी।
मंत्री ने कहा- पेट्रोल-डीजल कारों को बंद करना असंभव नहीं
समाचार एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के लिए पेट्रोल और डीजल कारों से पूरी तरह छुटकारा पाना संभव है तो गडकरी ने कहा, "100 फीसदी।" इसी को लेकर उन्होंने आगे कहा, "यह मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं। यह मेरा नजरिया है।" गडकरी ने कहा, "मैं आपको इस परिवर्तन के लिए कोई तारीख और वर्ष नहीं बता सकता क्योंकि यह बहुत कठिन है। यह कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है।"
हाइब्रिड वाहनों पर GST घटाने का प्रस्ताव
गडकरी ने कहा कि हाइब्रिड कारों पर GST घटाकर 5 प्रतिशत और फ्लेक्स इंजन के लिए 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्री ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि देश जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देकर ईंधन आयात को समाप्त कर सकता है। इस पर खर्च होने वाले 16 लाख करोड़ रुपये का उपयोग किसानों का जीवन सुधारने, गांवों को समृद्ध बनाने और रोजगार देने में हो सकता है।