क्या है BS6 का दूसरा चरण, जिसके कारण टाटा मोटर्स ने बढ़ाई कमर्शियल वाहनों की कीमत?
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने BS6 का दूसरा चरण लागू होने को लेकर कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी। कीमतों में वृद्धि कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर लागू होगी।
कीमतों में किया जा रहा यह इजाफा अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से होगा। कंपनी ने सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव किया है।
उत्सर्जन मानक
क्या है BS6 का दूसरा चरण?
देश में भारत स्टेज 6 (BS6) का दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रहा है।
इसके हिसाब से BS6 वाहनों के उत्सर्जन में सल्फर की मात्रा BS6-4 की तुलना में पांच गुना तक कम होगी, वहीं नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा डीजल वाहनों में 68 फीसदी तक और पेट्रोल वाहनों में 25 फीसदी तक कम हो जाएगी।
इसके लागू होने से पहले वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को इसके मुताबिक अपग्रेड कर रही हैं।