जावा-येज्दी की बाइक्स अब फ्लिपकार्ट पर भी बिकेंगी, दोनों के बीच हुई साझेदारी
जावा येज्दी मोटरसाइकिल्स की बाइक्स अब आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। इसके लिए दोपहिया वाहन कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। यह उसकी डिजिटल रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और प्रीमियम बाइक्स रेंज की पहुंच बढ़ाकर इस त्योहारी सीजन में फायदा उठाना चाहती है। बाइक निर्माता का 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य है।
कई फायदों के साथ किफायती होगा बाइक खरीदना
इस साझेदारी के तहत जावा बाइक और येज्दी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों को नो-कॉस्ट EMI, 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें (BNPL) योजना' और बिना किसी डाउन पेमेंट के EMI स्कीम जैसे विकल्प पेश किए गए हैं। इससे कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल्स काफी किफायती हो जाएंगी। इसके अलावा, ग्राहक चयनित मॉडल्स पर 22,500 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त कैशबैक भी शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के लिए जाना होगा डीलर के पास
दोपहिया वाहन निर्माता ने बताया कि खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए आवश्यक ऑफलाइन चरणों के साथ ऑनलाइन सुविधा का संयोजन किया गया है। ऑनलाइन बुकिंग के बाद ग्राहक डीलरशिप पर जाकर वाहन रजिस्ट्रेशन, बीमा और कर जैसे कार्यों को पूरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट पर बढ़ती बाइक श्रेणी को देखते हुए यह कदम उठाया है और इससे कंपनी को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल जैसे मौकों पर बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।