किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, जानिए कैसा होगा इंटीरियर
कार निर्माता किआ मोटर्स की सेल्टोस फेसलिफ्ट भारत में 4 जुलाई को लॉन्च होगी। इससे पहले गाड़ी के इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने आई है। नई किआ सेल्टोस के मिड-स्पेक और इसके ऊपर के ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलेगा। इसके अलावा, GT लाइन AT और DCT के साथ इससे ऊपर के वेरिएंट में अब इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा के साथ पहली बार डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है।
ADAS तकनीक से लैस होगी नई सेल्टोस
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के GT लाइन ट्रिम में ADAS सुइट मिलेगा, जिसमें रिमोट स्टार्ट पार्किंग असिस्टेंट सहित 16 नए फीचर्स शामिल होंगे। पावरट्रेन में विकल्प के ताैर पर इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल के अलावा टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। साथ ही इसमें नया ग्रिल, नए डिजाइन की लाइटिंग और नए लुक में फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।