किफायती दाम वाले इन स्कूटर्स में दिया गया है 125cc का दमदार इंजन

आज के समय में दमदार इंजन वाले स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है। अधिक पावर जनरेट करने वाले इंजन के कारण स्कूटर्स की कीमत में भी इजाफा हो जाता है। इस कारण कई लोग कम बजट होने की वजह से दमदार इंजन वाला स्कूटर्स नहीं खरीद पाते हैं। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए विभिन्न दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां किफायती दाम में 125cc वाले अच्छे-अच्छे स्कूटर्स लेकर आईँ। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
भारत में किफायती दाम में मौजूद 125cc वाले बेहतरीन स्कूटर्स में TVS एनटॉर्क 125 का नाम भी आता है। शानदार फीचर्स वाले इस स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड OHC इंजन लगाया है, जो कि 7500rpm पर 9.4bhp की पावर और 5500rpm पर 10.5nm का टार्क जनरेट करता है। बता दें कि इसके ईंधन टैंक की क्षमता पांच लीटर है। भारत में यह 68,885-77,865 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
होंडा एक्टिवा 125 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस दमदार इंजन लगा है, जो 8bhp की पावर और 10.3nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस स्कूटर में नए ACG स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसमें LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी दी गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत में 69,470 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) से शुरू होती है।
हीरो डेस्टिनी में ग्राहकों को 125cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 6750rpm पर 8.70bhp की पावर और 5000rpm पर 10.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन लगे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इसकी कीमत 66,310-69,700 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) के बीच में है।
भारत में मौजूद 125cc वाले किफायती स्कूटर्स में सुजुकी एक्सेस भी आता है। इसमें दिया गया BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन 8.7bhp की पावर और 10nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में भी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में यह 70,500-78,600 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) के बीच में उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।