दुनियाभर में इस साल बिकने वाली हर 5 कार में से एक होगी इलेक्ट्रिक
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार गति पकड़ता जा रहा है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) को उम्मीद है कि इस साल बेची जाने वाली हर 5 कारों में एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) होगी। IEA की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 35 फीसदी बढ़कर 1.4 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है। कंबक्शन इंजन कारों के EV में बदलने से पेट्रोल-डीजल की वैश्विक मांग भी प्रति दिन 50 लाख बैरल कम हो जाएगी।
भारत में अभी कम है दूसरे वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक काराें की संख्या
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिर्पोट में बताया है कि चीन, यूरोप और अमेरिका में SUVs और बड़ी कारों के करीब 2 तिहाई बैटरी-इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में दोपहिया EV और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या ज्यादा है। 2022 में पंजीकृत हुए थ्री व्हीलर्स में आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक थे। इससे पहले मूडीज ने कहा था कि भारत में सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यहां माहौल बन रहा है।