
हीरो ने एक बार फिर बढ़ाए नई पैशन प्रो के दाम, जानिये नई कीमत
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक नई पैशन प्रो के दाम में इजाफा कर दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि इसके दाम बढ़ाए गए हैं। कंपनी इससे पहले भी एक बार इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी है।
हीरो ने नई पैशन प्रो को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसे मई में सेल के दौरान उपलब्ध कराया गया था।
कीमत
अब क्या है नई कीमत?
लॉन्चिंग के बाद से बाइक के दाम में दो बार बढ़ोतरी हुई है। पहले इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ाई थी और इस बार इससे ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
अब नई पैशन प्रो के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,740 रुपये से 66,500 रुपये और डिस्क वेरिंएट की कीमत 67,940 रुपये से 68,700 रुपये हो गई है।
बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने कोई कारण नहीं बताया है। माना जा रहा है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण दाम बढ़े हैं।
लुक
नई पैशन प्रो का लुक है अलग
फरवरी में लॉन्च हुई नई पैशन प्रो का लुक पुराने मॉडल से काफी अलग और अच्छा है। इसे चार कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया था।
इस बाइक में रिवाइज्ड हेडलैम्प, नई H पैटर्न की टेललैम्प और ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इस नई हीरो पैशन प्रो को नए डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस कारण बाइक का वजन कम है और यह बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ ज्यादा माइलेज देती है।
इंजन
इंजन देता है अधिक पावर
कंपनी ने नई हीरो पैशन प्रो में 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है, जो 7,500rpm पर 9.02bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.79nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
इंजन के साथ बाइक में चार स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि हीरो पैशन प्रो के पुराने मॉडल के मुकाबले नए पैशन प्रो में दिया गया इंजन 9 प्रतिशत ज्यादा पावर और 22 प्रतिशत ज्यादा टॉर्क देती है।
जानकारी
त्योेहारी सीजन में हुई काफी बिक्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो ने इस त्योहारी सीजन में मजह 32 दिनों में 14 लाख यूनिट्स की बिक्री की है।
इसका मतलब है कि कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान रोजाना 43,000 यूनिट्स बेची हैं।
इस साल कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच भी कंपनी की बिक्री में पिछले साल से 98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
त्योहारी सीजन में स्पलेंडर प्लस, HF डीलक्स और सुपर स्पलेंडर आदि बाइक्स को काफी पसंद किया गया।