नई होंडा अमेज के साथ बिकेगा पुराना मॉडल, जानिए कौन-से मॉडल होंगे उपलब्ध
होंडा ने तीसरी जनरेशन की अमेज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह सेडान की दूसरी जनरेशन मॉडल के 2 वेरिएंट की बिक्री इसके साथ जारी रखेगी। डीलर्स के अनुसार, होंडा अमेज के पुराने मॉडल के S और VX वेरिएंट को बेचना जारी रख जाएगा। मारुति सुजुकी भी इसकी प्रतिद्वंद्वी डिजायर के नए और पुराने मॉडल को बेच रही है। हालांकि, वह पिछली जनरेशन की डिजायर को टूर S के रूप में बेचती है।
इन बदलावों के साथ आती है नई अमेज
नई होंडा अमेज को डिजाइन में बदलाव के साथ उतारा गया है, जो पिछले मॉडल से 38mm चौड़ी है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी 170mm से बढ़कर 172mm हो गया है। इसके अलावा गाड़ी में 416-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें हेक्सागोनल ग्रिल और होंडा एलिवेट जैसी आयताकार LED हेडलैंप मिलते हैं। कार में डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग LED स्ट्रिप्स, AC वेंट, वायरलेस एंड्रॉयउ ऑटो और ऐपल कारप्ले और वायरलेस चार्जर के साथ ADAS तकनीक मिलती है।
इतनी है अमेज के पुराने मॉडल की कीमत
नई अमेज में पुराने मॉडल के समान 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। सूत्रों के अनुसार, कार की पिछली जनरेशन मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। नई अमेज की कीमत 8 लाख से शुरू होकर 10.9 लाख रुपये तक जाती है, जबकि पुरानी अमेज S वेरिएंट की 7.71 लाख रुपये और VX की 9.13 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।