Page Loader
ओला इसी महीने जारी करेगी मूवओएस 5 का बीटा वर्जन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इसी महीने से मूवओएस 5 की सुविधाएं मिलना शुरू होंगी (तस्वीर: एक्स/@The_GauravS)

ओला इसी महीने जारी करेगी मूवओएस 5 का बीटा वर्जन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Feb 04, 2025
03:54 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के नए ऑपरेटिंग सिस्टम मूवओएस 5 का बीटा वर्जन इस महीने के मध्य में जारी करेगी। हाल ही में लॉन्च किए गए सभी जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मूवओएस 5 का उपयोग होगा। नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को कई नई सुविधाओं की पेशकश करेगा। ओला ने यह खुलासा नहीं किया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन कब लॉन्च होगा। सॉफ्टवेयर का टेस्ट करने के लिए यूजर्स को इसके लिए साइन-अप करना होगा।

सुविधाएं 

मूवओएस 5 में मिलेंगी ये खास सुविधाएं 

मूवओएस 5 के फीचर्स की बात करें तो यह DIY मोड की पेशकश करेगा, जो राइडर थ्रॉटल सेंसिटिविटी और एडवांस्ड रीजेन सेट करने में सक्षम होगा। इसमें एडवांस रीजन के 4 मोड और थ्रॉटल सेंसिटिविटी के 3 लेवल होंगे। इसमें स्मार्ट पार्क फीचर मिलेगा, जो स्कूटर की गति को सीमित कर पार्किंग में सहायक होगा। इसने स्मार्टवॉच के लिए एक नया एप्लिकेशन भी पेश किया है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनलॉक और बूट भी कर सकते हैं।

थीम 

मूवीओएस 5 के लिए मिलेगी नई थीम 

इसमें नया रोड ट्रिप मोड भी है, जो ग्रुप राइड के समय उपयोगी होगा। यह राइडिंग में शामिल अन्य लोगों के साथ-साथ डैशबोर्ड पर गंतव्य की दिशा दिखाएगा। नए साॅफ्टवेयर में भारत मूड नाम से एक नई थीम भी मिलेगी, जो राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है। यह राइडर को रेंज, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीड, राइडिंग मोड, ट्रिप, ओडोमीटर और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाएगा। दुर्घटना की स्थिति में, स्कूटर एक SOS अलर्ट भेजेगा और स्क्रीन पर 3 इमरजेंसी नंबर दिखाएगा।