Page Loader
ओला लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए क्या होंगी इनकी खासियत  
ओला लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स (तस्वीर: ओला)

ओला लाएगी 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए क्या होंगी इनकी खासियत  

लेखन अविनाश
Aug 16, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद नए सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी 4 इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस किया है। इसमें एक रोडस्टर, एक एडवेंचर, सुपरस्पोर्ट्स और एक क्रूजर बाइक शामिल है। जानकारी के अनुसार, इन बाइक्स को कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है। इन सभी बाइक्स को प्रीमियम लुक मिला है और इन्हें पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लाया जा सकता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

ओला क्रूजर बाइक

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रखते हुए ओला ने अपनी क्रूजर बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल से भी पर्दा उठाया है। इस बाइक को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है और यह काफी हद तक बजाज एवेंजर्स जैसी दिखती है। इसमें LED DRLs के साथ हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन जिसके अंदर बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया गया है। इस गाड़ी के पावरट्रेन की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।

#2

ओला रोडस्टर बाइक

ओला रोडस्टर कॉन्सेप्ट बाइक को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है। इसे खास हाइवे पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें LED लाइट्स की पट्टी के साथ हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें क्लिप-ऑन, टर्न इंडिकेटर और चार्जर कॉउलिंग की सुविधा है। इस बाइक ब्लूटूथ और गूगल मैप को सपोर्ट्स करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है, जिसकी मदद से यह बाइक कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगी।

#3

ओला एडवेंचर बाइक

एडवेंचर बाइक का शौक रखने वालों लोगों के लिए ओला एक एडवेंचर बाइक भी लेकर आ रही है। इस बाइक को खास लंबी यात्रा की दूरी तय करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें LED DRLs के साथ पॉड लाइट्स और पीछे देखने के लिए इसमें बड़े साइड मिरर की भी सुविधा होगी। कंपनी इस बाइक को भी अपने जेन-2 प्लेटफॉर्म पर बना सकती है। यह बाइक भी करीब 180 से 220 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

#4

ओला डायमंड हेड स्पोर्ट्स बाइक

ओला की चौथी बाइक एक सुपर स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक है, जो देखने में आपको टेस्ला साइबरट्रक की याद दिलाती है। ओला ने इस बाइक को डायमंड हेड नाम दिया है। इसमें विंडस्क्रीन, LED स्ट्रिप हेडलैंप और क्लिप ऑन हैंडलबार दिया गया है। देखने में यह बाइक बेहद ही प्रीमियम लगती है। इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, जो चालक को बाइक से जुडी जानकारी प्रदान करेगी। यह बाइक करीब 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।